रायपुर:पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आरोप पर पलटवार करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हरदेव सिन्हा की मौत दुखद घटना है, लेकिन बीजेपी को इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए. भगत ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए रमन सिंह को आड़े हाथों लिया और कहा कि मृतक हरदेव सिन्हा ने साल 2017 में रमन सिंह को रोजगार के लिए आवेदन दिया था, तो उस दौरान पूर्ववर्ती सरकार ने हरदेव को रोजगार क्यों उपलब्ध नहीं कराया.
अमरजीत भगत की बीजेपी को नसीहत पढ़ें:धमतरी में हरदेव का हुआ अंतिम संस्कार, BJP ने सरकार पर बोला हमला
हरदेव की मौत पर रमन सिंह ने किया ट्वीट
दरअसल हरदेव की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कांग्रेस की कुनीति कुशासन और कुप्रबंधन ने आज प्रदेश के एक युवक की हत्या कर दी है, आत्मदाह करने वाले प्रदेश के युवक को भूपेश सरकार 'मानसिक' बीमार कहकर जख्मों पर नमक छिड़कती रही. राहुल गांधी बताएं हरदेव सिन्हा की मौत का जिम्मेदार कौन है'.
पढ़ें:रायपुर में सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की मौत
सीएम निवास के सामने हरदेव ने खुद को लगाई थी आग
बता दें कि 29 जून को धमतरी के एक बेरोजगार युवक हरदेव सिन्हा ने आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर मुख्यमंत्री निवास के सामने खुद को आग लगा लिया था. इसके बाद उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई. हरदेव की मौत के बाद भी इस मामले को लेकर राजनीति खत्म नहीं हुई. दोनों ही पार्टियां हरदेव की मौत के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.
पढ़ें:हरदेव सिन्हा की मौत पर गरमाई सियासत, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी