रायपुर : देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं केंद्र सरकार ने जेईई और नीट परीक्षा की तिथि का ऐलान किया है. ऐसे में लगातार परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने का विरोध छत्तीसगढ़ सरकार समेत प्रदेश के कई सरकारें कर रही है. सरकार द्वारा परीक्षा तिथि आगे नहीं बढ़ाने को लेकर कई राज्य के मंत्री सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं. छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार दायर की है.
अमरजीत भगत का केंद्र पर आरोप
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि देशभर में कोरोना का संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार बच्चों की जान जोखिम में डाल रही है. एक तरफ बच्चों पर पढ़ाई का प्रेशर है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार बच्चों को अवसाद में ढकेल रही है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब, झारखंड, राजस्थान के मंत्रियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में जेईई और नीट परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की है.
पढ़ें :बालोद: परीक्षाएं स्थगित करने की मांग लेकर संसदीय सचिव ने केंद्र सरकार को घेरा