छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूरा मंत्रिमंडल भी नहीं छीन सकता निकाय के अधिकार : अमर अग्रवाल - fights over urban body election

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कवासी लखमा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जनता को डरने की जरूरत नहीं है.

amar agrawal
अमर अग्रवाल

By

Published : Dec 13, 2019, 11:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2019, 12:01 AM IST

रायपुर : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के बयान पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने पलटवार किया है. अग्रवाल ने लखमा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि संघीय ढांचे को बदलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. साथ ही कहा कि सरकार किसी की भी हो नगरीय निकाय के अधिकार कोई नहीं छीन सकता. चाहे वो कवासी लखमा हो या पूरा मंत्रिमंडल हो.

अमर अग्रवाल का बयान.

जनता को डरने के जरूरत नहीं
अमर अग्रवाल ने कहा कि इस बात से डरने की जरूरत नहीं है कि अगर सरकार कांग्रेस की है और नगरीय निकाय चुनाव में महापौर बीजेपी का होगा तो विकास कार्य के लिए रुपए नहीं मिलेंगे. बीजेपी जानती है कि विकास के रुपए कैसे निकालने हैं. जनता को डरने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें:थाना प्रभारी पर दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली थाना में मामला दर्ज

दरअसल, कवासी लखमा ने धमतरी में कहा था कि कांग्रेस को वोट दो नहीं तो यहां का पैसा सुकमा ले जाउंगा, जिसे अमर अग्रवाल ने अशोभनीय बताया है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details