छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आमानाका थाना हुआ हाईटेक, दो अन्य थानों को भी बनाया जाएगा आधुनिक - आमानाका हाईटेक पुलिस थाना

आमानाका पुलिस थाना को नए हाईटेक भवन के लोकार्पण के बाद शिफ्ट कर दिया गया है. इसके आलावा राजधानी के तेलीबांधा और कोतवाली थाना को भी हाईटेक थाना भवन बनाया जाएगा.

Amanaka police station became hi-tech in raipur
पुलिस थाना

By

Published : Oct 27, 2020, 8:30 PM IST

रायपुर : राजधानी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं, स्मार्ट पुलिसिंग के तहत आमानाका पुलिस थाना को नए हाईटेक भवन के लोकार्पण के बाद शिफ्ट कर दिया गया है. राजधानी के तेलीबांधा थाना और कोतवाली थाना को भी हाईटेक बनाने की कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं. कोतवाली थाना भवन अंग्रेज जमाने में बना हुआ था, कुछ दिनों पहले इस थाना भवन को ध्वस्त करने के बाद अब अस्थाई तौर पर कोतवाली थाने का संचालन रंग मंदिर में किया जा रहा है.

आमानाका पुलिस थाना हुआ हाईटेक
राजधानी में तीन हाईटेक थाना भवन बनाए जाने थे, जिसमें पिछले साल लगभग दो करोड़ की लागत से आमानाका थाना भवन को हाईटेक बनाया गया है. वहीं राजधानी के तेलीबांधा और कोतवाली थाना को भी हाईटेक थाना भवन बनाया जाएगा. इन नए हाईटेक थाना भवन में सुपर टीआई फार्मूला के तहत दो थानेदारों को पदस्थ कर नए प्रयोग की शुरुआत की जाएगी. पुलिस मुख्यालय से भी इसकी सहमति बन चुकी है. थानों के कामकाज का बंटवारा होने से व्यवस्था में कसावट भी आएगी और मदद भी मिलेगी. राजधानी के कोतवाली थाने को भी अस्थाई संचालन रंग मंदिर में किया जा रहा है. पुलिस के बड़े अधिकारी इस रंग मंदिर में किसी तरह की परेशानी से साफ इंकार कर रहे हैं, उनका कहना है कि इसका पहले ही प्रचार-प्रसार किया जा चुका है.
हाईटेक पुलिस थाना

पढ़ें :SPECIAL: चुनाव बीत गए, नेता वादे कर लौट गए, पर नहीं मिला आशियाना

कैमरे सर्विलांस सिस्टम से जुड़े
हाईटेक पुलिस थाना
हाईटेक थाना भवनों में कई तरह की सुविधाएं होंगी. आमानाका थाना प्रदेश का पहला आदर्श थाना है, जहां पर सारी सुविधाएं मौजूद है. काउंसलिंग से लेकर मीटिंग हाल और स्टाफ के आराम के लिए अलग कक्ष भी बनाए गए हैं. जीपीएस सिस्टम से हाईटेक मॉनिटर के साथ निगरानी सिस्टम भी लगाया गया है. थाने के बाहर लगे कैमरे सर्विलांस सिस्टम से जुड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details