रायपुर: नगर निगम की आमसभा में डगनिया बाजार चौक की दुकानों को आवंटन को लेकर बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विपक्ष की भाजपा पार्षद मीनल चौबे ने दुकानों के आवंटन को लेकर निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा कि दुकानों का आवंटन मनमाने तौर से किया जा रहा है.
टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप इस दौरान पार्षद ने बताया कि डगनिया बाजार चौक की दुकानों का आवंटन करने की मांग पिछले 5 साल से की जा रही थी. बाद में दुकानों के आवं
टन के लिए टेंडर निकाला गया. प्रशासन ने 8 दुकानों में से 6 का ही टेंडर निकाला है. सवाल करने पर कहा गया कि 2 दुकानों का पहले ही टेंडर हो गया है.
प्रशासन पर लगे आरोप
इसी कड़ी में भाजपा पार्षद ने मनमाने तौर से टेंडर देने और चहेतों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टेंडर निरस्त होने के बाद भी दुकानें आवंटित की गई, जिसमें साफ तौर पर भ्रष्टाचार नजर आ रहा है, जो वर्तमान परिषद की गैर जिम्मेदाराना हरकत है.