रायपुर: प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने छत्तीसगढ़ दुग्ध संघ के अध्यक्ष रसिक परमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उनकी नियुक्ति में हुई अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है.
मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, छत्तीसगढ़ दुग्ध संघ के अध्यक्ष रसिक परमार के कार्यकाल के दौरान कैन खरीदी और निजी कंपनियों को दुग्ध सप्लाई में कमीशनखोरी सहित कई वित्तीय अनियमितता बरती गई. इसमें भ्रष्टाचार किया गया है, जिससे दुग्ध संघ को अरबों रुपए का नुकसान हुआ है.