छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक विकास उपाध्याय के करीबी पर मारपीट का आरोप - विकास उपाध्याय के करीबी पर मारपीट का आरोप

गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. पीड़ित युवतियों का आरोप है कि विधायक विकास उपाध्याय के करीबी होने के कारण पुलिस बदमाशों पर कार्रवाई नहीं कर रही है.

Allegations of assault
गुढ़ियारी मारपीट केस

By

Published : Jan 27, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 4:45 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में विधायक विकास उपाध्याय के करीबियों पर मारपीट का आरोप लगा है. आम आदमी पार्टी ने पुलिस के द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. पुलिस ने इस केस में दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. एक पक्ष के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

विधायक विकास उपाध्याय के करीबी पर मारपीट का आरोप

न्यू कलिंग नगर में रहने वाली दो बहनों पर हमला हुआ था, पीड़िताओं का आरोप है कि पुलिस बदमाशों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पीड़िता सोनिया ने बताया कि सिगरेट का धुआं चेहरे पर छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद युवक रसीद और उसके कुछ साथियों ने गुंडागर्दी करते हुए उसपर और उसकी बहन गायत्री के साथ मारपीट की. आरोप है कि मारपीट करने वाले रसीद विधायक विकास उपाध्याय का आदमी है. इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.

पढ़ें-पिता ने मोबाइल खोया तो बेटी ने हत्या कर आंगन में दफना दी लाश

एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज किया गया है. जिसमें एक पक्ष के दिनेश तुरकाने, सियाराम और शारदादीप के खिलाफ केस दर्ज किया है वहीं दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी दिनेश तुरकाने ने केस दर्ज कराया है. घायल सोनिया और गायत्री का इलाज चल रहा है. विधायक के करीबी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर एएसपी का कहना है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.

गुढ़ियारी थाने के घेराव की चेतावनी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव का कहना है कि पुलिस मंगलवार को एक आरोपी को पकड़ कर लाई थी, लेकिन कुछ देर के बाद उसे छोड़ दिया गया. उसकी गिरफ्तारी की मांग आम आदमी पार्टी ने की है. अगर ऐसा नहीं होता है तो 29 जनवरी को गुढ़ियारी थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details