छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राशन कार्ड नवीनीकरण पर बीजेपी ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने दिया यह जवाब - बीजेपी कांग्रेस में आरोप -प्रत्यारोप

राशन कार्ड नवीनीकरण पर बीजेपी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं. साथ ही कांग्रेस ने जवाब के तौर पर पिछली बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

राशन कार्ड नवीनीकरण पर बीजेपी ने उठाए सवाल

By

Published : Sep 8, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 5:54 PM IST

रायपुर: प्रदेश भर में चल रहे राशन कार्ड नवीनीकरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी नवीनीकरण को सरकार के प्रचार-प्रसार का साधन बता रही है. वहीं कांग्रेस भी विपक्ष सवालों के तीखे जवाब देने से नहीं चूक रही.

कांग्रेस ने जवाब के तौर पर पिछली बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने लगाए ये आरोप

⦁ सरकार जिस योजना के तहत राशन देने की तैयारी कर रही है. वह बीजेपी की पुरानी योजना ही है. बस सरकार अपने प्रचार के लिए उसका नवीनीकरण कर रही है.
⦁ APL परिवारों को चावल की जरूरत नहीं होती है. सरकार इसे नगरीय निकाय चुनाव के लिए किया जा रहा है.
⦁ सरकार अपने प्रचार-प्रसार के लिए राज्य के धन का नुकसान कर रही है.
⦁ सरकार की नई खाद्यान्न योजना बंदरबांट के लिए शुरू की गई है.
पढे़ं : नाले में नहाने गये दो लोग बहे, एक महिला की मौत, दूसरा घायल

कांग्रेस के मीडिया प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बीजेपी पर किया पलटवार

⦁ बीजेपी शासनकाल में गरीबी रेखा के ऊपर के लोगों को राशन नहीं मिलता था. हम उन्हें भी राशन देने की कोशिश कर रहे हैं.
⦁ बीजेपी ने बीपीएल कार्ड धारी बोलकर लीलाराम भोजवानी जैसे नेता की बहुओं के नाम पर राशन कार्ड बनाए थे. उन्हें बड़े बोल नहीं बोलने चाहिए.

Last Updated : Sep 8, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details