रायपुर: अभनपुर के गोबरा नवापारा नगर में नल पाइप कनेक्शन के काम के दौरान गड़बड़ी का मामला सामने आया है. नगरपालिका के कर्मचारी बिजली विभाग से परमिशन लिए बिना अवैध तरीके से खंभे से तार जोड़ कर बिजली कनेक्शन ले रहे है.
नगरपालिका कर्मचारियों पर बिजली चोरी का आरोप - अभनपुर न्यूज
अभनपुर में नगरपालिका के कर्मचारियों पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. पाइप लाइन कनेक्शन के निर्माण कार्य में कर्मचारियो ने बिना परमिशन के खंभे से बिजली ले रहे हैं.
खंभे से अवैध रूप से ली जा रही है बिजली
इस मामले में जब कार्यरत कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें बिजली लेने का आदेश दिया है. अधिकारियों के आदेश पर पाइप कनेक्शन के लिए बिजली के खंभे से सीधा कनेक्शन लिया जा रहा है.
अब जब विभाग के अधिकारी ही अवैध काम करेंगे तो, फिर इन पर कार्रवाई कौन करेगा.
Last Updated : Nov 26, 2019, 9:38 PM IST