छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर के सरस्वती नगर थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप

By

Published : Apr 11, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 10:29 PM IST

आमानाका के रहने वाले विश्वनाथ भारती ने थाना प्रभारी गौतम गावडे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में आरोपी थाना प्रभारी ने मारपीट की बात से इंकार कर दिया है.

Charge of assault on the station in-charge
थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप

रायपुरःसरस्वती नगर थाना प्रभारी पर एक शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित का कहना है कि अतिक्रमण के केस में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित की मां ने इसकी शिकायत 3 अप्रैल को रायपुर के एसएसपी अजय यादव से की थी. इसकी जानकारी थाना प्रभारी को लगी और थाना प्रभारी ने पीड़ित को शुक्रवार 9 अप्रैल को थाने में बुलाकर उसकी पिटाई कर दी. ऐसा आरोप पीड़ित ने थाना प्रभारी पर लगाया है. मारपीट की शिकायत दर्ज कराने पीड़ित एसएसपी ऑफिस भी पहुंचा, लेकिन एसएसपी के नहीं मिलने पर भटकता रहा.

थाना प्रभारी पर मारपीट करने का आरोप

पीड़ित के पड़ोसी हुसैन किसी जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करा रहा था और विश्वनाथ भारती को गाली-गलौज करने के साथ ही गला काटने की धमकी दे रहा था. इसे लेकर पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. सरस्वती नगर पुलिस की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पीड़ित की मां ने इसकी शिकायत एसएसपी अजय यादव से कर दी.

रायपुरः नंबर प्लेट तोड़ने पर कांग्रेसी पार्षद ने की मारपीट

जांच के आदेश

कार्रवाई न होने को लेकर एसएसपी कार्यालय से थाना प्रभारी के नाम से नोटिस जारी हो गया. मामले की 7 दिनों में जांच करने के लिए आजाद चौक सीएसपी को निर्देश दिए गए. पीड़ित विश्वनाथ भारती ने बताया कि समझौता करने के लिए थाना प्रभारी की ओर से दबाव भी बनाया जा रहा था.

मारपीट का आरोप

इस पूरे मामले में मारपीट करने वाले गौतम गावडे ने कहा कि आरोप गलत है. पीड़ित विश्वनाथ भारती के साथ किसी तरह की कोई भी मारपीट नहीं की गई है. उसे 9 अप्रैल को थाना बुलाया गया था और उनका डॉक्टरी मुलाहिजा भी कराया गया है.

रायपुर के सरस्वती नगर थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप
Last Updated : Apr 11, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details