रायपुर: 1 से 31 अगस्त कर रायपुर से गुजरने वाली लगभग 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी. मानसून के दौरान रेलवे प्रशासन बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया रेलखंड के बीच डाउन में डील और अप रेल लाइनों पर रखरखाव का काम होना है.
जयपुर स्टेशन में आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है. इस कारण 15 से 25 अगस्त के बीच वहां से रायपुर आने जाने वाली ट्रेन प्रभावित होगी. 22 अगस्त को बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस कोटा बीकानेर के बीच रद्द रहेगी. 25 अगस्त को बीकानेर पुरी एक्सप्रेस कोटा बीकानेर के बीच नहीं चलेगी.