रायपुर: राजधानी रायपुर शुक्रवार से लॉकडाउन हटा दिया जाएगा. रायपुर जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक के बाद दुकानों और होटल-रेस्टोरेंट को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. जारी हुई नई गाइडलाइन के मुताबिक अब सप्ताह में सिर्फ 6 दिन ही दुकानें खुलेंगी. रविवार को सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी. व्यापारी संगठनों ने इस बारे में अपनी सहमति दे दी है. गुरुवार को कलेक्टर एस भारतीदासन और एसपी अजय यादव के साथ व्यापारी संगठनों की बैठक हुई.
जिला प्रशासन की और से 5 अलग-अलग पालियों में दुकान संचालन का निर्णय लिया गया है. सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किराना की दुकानें खोली जाएंगी. किराना स्टोर्स के साथ-साथ प्रोविजन स्टोर्स भी खुलेंगे. वहीं सुबह 6 बजे से 12 बजे तक फल, सब्जी और दूध की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है.
होटल और रेस्टोरेंट भी खोले जाएंगे