रायपुर:दिल्ली दौरे से लौटते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संबंध में अपने निवास पर एक आपात बैठक बुलाई. बैठक में कोरोना वायरस की कहर को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने ये आदेश जारी किया है.
केंद्र सरकार की एडवाइजरी के तहत सभी जिला प्रसाशन को कार्रवाई करने के दिए निर्देश दिये गए हैं. बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा भी की गई है. इसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कोरोना के मद्देनजर छुट्टी की घोषणा की गई है. बैठक में बोर्ड परीक्षा में सेंटर बनाए गए स्कूलों को छोड़कर बाकी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही लोगों को सजग रहने और शासकीय कार्यक्रमों में भीड़-भाड़ से बचने की हिदायत दी गई है.