छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निजी अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित - 50 फीसदी बेड आरक्षित

छत्तीसगढ़ के सभी निजी अस्पतालों (all private hospitals) में अब 50 फीसदी बेड (50 percent beds) कोरोना मरीजों (corona patients)के लिए आरक्षित (reserved) रखे जाएंगे. रहेंगे. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

all-private-hospitals-50-percent-beds-will-be-reserved-for-corona-patients-in-chhattisgarh
निजी अस्पतालों के 50 फीसदी बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित

By

Published : Apr 16, 2021, 4:50 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. हालत यह है कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं बची है. मरीजों की संख्या के हिसाब से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार ने फैसला लिया है. अब सभी निजी अस्पतालों (all private hospitals) में 50 फीसदी बिस्तर (50 percent beds) कोविड मरीजों (corona patients) के लिए आरक्षित (reserved)किए जाएंगे. राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

निजी अस्पतालों के 50 % बेड आरक्षित

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले के निजी अस्पतालों के 5512 बेड में से 3531 कोविड मरीजों के लिए आरक्षित हैं. दुर्ग जिले के निजी अस्पतालों के कुल 1532 बेड में से 972 बेड कोविड मरीजों के लिए रखे गए हैं. बिलासपुर जिले के 355 बेड में से 285 कोविड बेड के लिए रखे गए हैं. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल में भी अपडेट की गई है. सभी जिलों में भी इसी प्रकार कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित किए गए हैं.

जांजगीर: सत्तीगुड़ी गांव के 500 में से 135 लोगों को कोरोना

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बेकाबू

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 105 लोगों की मौत हुई है और रिकॉर्ड 15,256 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,769 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details