छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 जुलाई से 12 अगस्त तक सभी यात्री ट्रेन रद्द, टिकट का अमाउंट होगा रिफंड - train detail

1 जुलाई से 12 अगस्त तक चलने वाली ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. साथ ही इन रद्द टिकटों का रिफंड अब यात्रियों को उनके टिकट बुकिंग के अनुसार स्टेशनों के टिकट आरक्षण केंद्र और ऑनलाइन ले सकेंगे.

all-passenger-trains-will-be-canceled-from-july-1-to-august-12
ट्रेनें रद्द

By

Published : Jul 3, 2020, 3:16 PM IST

रायपुर : रेलवे ने कोरोना संक्रमण काल से पहले और लॉकडाउन के बीच नियमित यात्री ट्रेनों के लिए 1 जुलाई से 12 अगस्त तक बुक ट्रेन टिकट को रद्द कर दिया हैं. अब इन रद्द ट्रेन टिकटों के एवज में यात्रियों को रिफंड भी दिया जा रहा है.

रेलवे यात्रियों ने बड़ी संख्या में लॉकडाउन के दौरान भी बंद नियमित ट्रेनों के लिए आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग कराई थी. वहीं कोरोना संक्रमण काल से पहले तक स्टेशनों के टिकट आरक्षण केंद्र और IRCTC के माध्यम से टिकट आरक्षित किए गए थे. इन सभी रद्द टिकटों का रिफंड अब यात्रियों को उनके टिकट बुकिंग के अनुसार मिलेगा.

12 अगस्त तक की सभी यात्री ट्रेनें रद्द

रायपुर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए 12 अगस्त तक की सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चल रही हैं, जो चलती रहेंगी. बाकी सभी यात्री ट्रेनों को 12 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

बहुतायत संख्या में टिकटों का रद्दीकरण

सभी आरक्षण केंद्रों से यात्रियों ने आरक्षण और बहुतायत संख्या में टिकटों का रद्दीकरण किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी आरक्षण केंद्रों से दिनांक 22 मई से 30 जून 2020 तक अनेक रेल यात्रियों ने आरक्षित टिकट बुकिंग कराई. इससे 03 लाख 03 हजार 149 यात्रियों ने टिकट रद्द कराए हैं. इसके एवज में यात्रियों को 19 करोड़ 67 लाख 66 हजार 870 रुपए का रिफंड किया गया है. इसी प्रकार ऑनलाइन एवं 26 हजार 630 यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट रद्द कराए हैं, जिसके एवज में यात्रियों को 01 करोड़ 88 लाख 90 हजार 155 रुपए रिफंड किए गए हैं. इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 03 लाख 31 हजार 779 यात्रियों ने टिकट रद्द कराए हैं, जिसके एवज में यात्रियों को 22 करोड़ 56 लाख 56 हजार 340 रुपए रिफंड किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details