रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की सावधानी बरती जा रही है. देशभर में फंसे लोगों के लिए हवाई उड़ान की सेवा शुरू कर दी गई है. सभी एहतियात के बावजूद दिल्ली से रायपुर फ्लाइट में यात्रा करने वाले कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से 7 जून और 10 जून को दिल्ली से रायपुर आने वाले फ्लाइट के सभी यात्रियों को स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन करने के आदेश दिए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 7 जून गो इंडिगो की फ्लाइट और 10 जून को विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट नई दिल्ली से उड़ान भरकर रायपुर में लैंड हुई थी. इनमें से उतरे यात्रियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था. इसी दौरान उन्हें यात्रियों में कोरोना के लक्षण नजर आए, जिसके बाद उनके सैंपल लेकर जांच की गई तो, वह पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
यात्रियों की डिटेल निकाल रहा स्वास्थ्य विभाग
फ्लाइट से उतरने वाले सभी यात्रियों को क्वॉरेंटाइन होने के लिए कहा गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग दोनों फ्लाइट में यात्रा कर चुके यात्रियों की डिटेल निकाल रहा है. साथ ही इन यात्रियों में जो बस या ट्रेन के माध्यम से दूसरे जिले गए हैं उनकी भी पता लगाया जा रहा है.