रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोई भी आदिवासी भूमि विहीन नहीं रहेगा. इसे लेकर सरकार की ओर से मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर प्रवास के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रायपुर लौटे. उन्होंने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी आदिवासी अब भूमिहीन नहीं रहेगा. भूमिहीन सभी आदिवासियों को वन भूमि का अधिकार पट्टा मिलेगा.
मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने कोंडागांव प्रवास के दौरान कहा था कि अनुसूचित क्षेत्रों में कोई भी आदिवासी भूमिहीन नहीं रहेगा. हर व्यक्ति को राजस्व विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.