छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का कोई भी आदिवासी नहीं रहेगा भूमिहीन: मंत्री लखमा

By

Published : Jan 28, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 9:57 PM IST

छत्तीसगढ़ का कोई भी आदिवासी अब भूमिहीन नहीं रहेगा. उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि भूमिहीन सभी आदिवासियों को वन भूमि का अधिकार पट्टा मिलेगा.

right to forest land
मंत्री कवासी लखमा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोई भी आदिवासी भूमि विहीन नहीं रहेगा. इसे लेकर सरकार की ओर से मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा बस्तर प्रवास के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ रायपुर लौटे. उन्होंने पुलिस ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा की. कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का कोई भी आदिवासी अब भूमिहीन नहीं रहेगा. भूमिहीन सभी आदिवासियों को वन भूमि का अधिकार पट्टा मिलेगा.

मुख्यमंत्री भपेश बघेल ने कोंडागांव प्रवास के दौरान कहा था कि अनुसूचित क्षेत्रों में कोई भी आदिवासी भूमिहीन नहीं रहेगा. हर व्यक्ति को राजस्व विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें-'किसान आंदोलन में हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार'

मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिनके पास पहले से ही जमीन है, उन्हें भूमि नहीं दी जाएगी. ऐसे आदिवासी जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हे शासन की ओर से सरकारी जमीन का पट्टा मुहैया कराया जाएगा. छत्तीसगढ़ में अब एक भी आदिवासी भूमि विहीन नहीं रहेगा.

Last Updated : Jan 28, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details