रायपुर/नई दिल्ली :छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम की कुर्सी को लेकर घमासान मचा है. यहां साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही ढाई-ढाई साल के सीएम की परिकल्पना कर ली गई थी. वहीं छत्तीसगढ़ में वर्तमान कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो भी गए हैं. इस कारण भाजपा भी इस मुद्दे को काफी तूल दे रही है. जबकि कांग्रेस में इन दिनों सबकुछ "ठीक-ठाक" नहीं दिख रहा है. छत्तीसगढ़ के मंत्रियों ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हम सभी एक हैं. वे बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे. बस्तर से उनके दौरे की शुरुआत होगी. रविंद्र चौबे ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरी पार्टी एकजुट है.
बघेल को दोबारा आया था दिल्ली से बुलावा
बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शीर्ष नेतृत्व से मिलने दिल्ली गए थे. वहां से लौटने के बाद एक बार फिर से उन्हें दिल्ली दरबार से बुलावा आया था. जबकि एक-एक कर कांग्रेस के अधिकांश विधायक और मंत्री भी दिल्ली पहुंचने लगे और अभी भी वे दिल्ली में ही डेरा जमाये हुए हैं.