रायपुर:शहर में20 नवंबर से 22 नवंबर तक तीन दिवसीय ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में अंडर 14 आयुवर्ग के गर्ल्स एंड अंडर 14 आयु वर्ग के बॉयज प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना की वजह से लंबे समय के बाद छत्तीसगढ़ टेनिस संघ की ओर से टेनिस मैच का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन केवल प्रदेश स्तर पर ही हो रहा है. कोरोना के कारण इंटर स्टेट खेल की अनुमति नहीं मिल पाई है. छत्तीसगढ़ के टेनिस खिलाड़ी इस आयोजन में अपनी खेल प्रतिभा को निखार रहे हैं.
रायपुर के मोतीबाग चौक स्थित यूनियन क्लब में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भिलाई और रायपुर के 30 प्रतिभागी इस आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय के बाद खेलों का आयोजन होने से खिलाड़ियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.