रायपुर : छत्तीसगढ़ टेनिस संघ ने 23 दिसंबर से ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया है. इसमें 14 साल से कम उम्र के बच्चों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट का आयोजन शंकर नगर के वीआईपी क्लब में होगा. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, बंगाल से आए हुए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.
रायपुर में कल से ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप - वीआईपी क्लब
ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप सोमवार से शुरू होगा. इस प्रतियोगिता में 14 साल से कम्र के बच्चों ने हिस्सा लिया है.
ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चैंपियनशिप
पढ़ें : छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति NRC पर दस्तखत नहीं करेगा : रविंद्र चौबे
रविवार को हुए बॉयज क्वालीफाई राउंड में जस्वद शर्मा ने पर्थ गुप्ता को 9-1 से हराया. वहीं अंश मानकर ने आरव मैरिल को 9-8 से हराया. शाइन अली ने श्रीवास को 9-0 से हराकर एक तरफा जीत हासिल की. वहीं सार्थक शर्मा ने हर्ष खेतानी को 9-5 से हराया. इसके आलावा विराज जैन ने रोहित प्रेमचंदानी को 9-8 से हराया. वहीं महाराष्ट्र से आए शुभम सारंगी ने ओडिशा से आए शिवेश अग्रवाल को 9-4 से हराया.
Last Updated : Dec 22, 2019, 8:21 PM IST