रायपुरः राजधानी रायपुर में 15 दिसंबर से छत्तीसगढ़ राज्य और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगता का फाइनल गुरुवार को खेला जाना है.
रायपुरः ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चे दिखा रहे कमाल - All India Friday Ratings Organized in raipu
15 दिसंबर से छत्तीसगढ़ राज्य और रायपुर चेस एसोसिएशन की ओर से ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. इस प्रतियोगता का फाइनल गुरुवार को खेला जाना है.
इस प्रतियोगिता में 9 राउंड खेले जाने थे. जिसके अंतिम राउंड में पहले पोजिशन के लिए दुर्ग के आशुतोष बनर्जी और धनंजय आमने-सामने हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र , तेलंगाना से आए हुए खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और दूसरे और तीसरे पोजिशन के लिए खेल रहे हैं.
विदेशी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यूके और बांग्लादेश से भी खिलाड़ी आए हुए हैं. अब तक हुई चेस की प्रतियोगिताओं में से इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट करने का रिकार्ड दर्ज किया है. प्रतियोगिता में सभी वर्ग के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.