रायपुर:पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय (Pandit Ravi Shankar Shukla University) के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. अब विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड (online mode) में आयोजित की जाएंगी. छात्र घर बैठकर ही परीक्षा देंगे. बता दें कि हाल ही में छात्रों ने ऑफ लाइन मोड में परीक्षा का जमकर विरोध किया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपना निर्णय बदला है. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में गुरुवार को सभी संकाय अध्यक्षों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सेमेस्टर की परीक्षा निर्धारित तिथियों में ही संपन्न की जाएगी. यह परीक्षाएं निर्धारित तिथि में ऑनलाइन माध्यम से ली जाएंगी.
ब्लाइंडेड मोड में होंगी परीक्षाएं
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी सेमेस्टर की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों में संपन्न होंगी. वहीं सभी परीक्षाएं ब्रांडेड मोड में ली जाएंगी. निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 12:00 बजे तक प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों तक प्रेषित किया जाएगा. परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका उसी दिन या दूसरे दिन 12:00 बजे से पूर्व अपने परीक्षा केंद्र में जमा करना अनिवार्य होगा.
वेबसाइट पर भी प्रसारित होगा उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ का फॉर्मेट
छात्रों द्वारा जमा कराई गई आंशरशीट को विश्वविद्यालय परीक्षा केंद्र से इकट्ठा कर जांच के लिए प्रेषित करेगा. विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र से निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा. उत्तरपुस्तिका के मुख्य पृष्ठ का फॉर्मेट वेबसाइट पर भी प्रसारित होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पहले सैद्धांतिक परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. सैद्धांतिक परीक्षा होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जाएगी.