छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो रही है. जिससे गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली. मौसम विभाग (weather department) ने अगले 2 दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Heavy rain likely in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

By

Published : Jun 11, 2021, 11:07 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में मानसून बिलासपुर होते हुए पेंड्रा तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया है. वर्तमान में हो रही बारिश बस्तर संभाग, रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग में हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 11 से 13 जून तक अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. 12 और 13 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) को लेकर अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना

मानसून की दस्तक के लिए चार कारक

  • 1. अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा प्रबल होनी चाहिए
  • 2. पश्चिमी हवा के कारण बादल और नमी 3.1 किलोमीटर की गहराई लिए हुए होना चाहिए
  • 3. क्षेत्र में लगातार घने बादल छाए रहने चाहिए
  • 4. लगातार दो दिनों तक 60% स्थानों पर कम से कम 2.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए
मौसम का ग्राफ

मौसम वैज्ञानिक ने मानसून की स्थिति को बताया अच्छा

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने मानसून की स्थिति को अच्छा बताया है. मानसून की विशेषता को बताते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिमी तट गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल तट पर मानसून तेजी से आगे बढ़ा है. तमिलनाडु, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तक धीरे-धीरे आगे बढ़ने के साथ ही मानसून की स्थिति अच्छी होने के कारण मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसका असर छत्तीसगढ़ पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर पिछले चार सालों का आंकड़ा जारी किया है.

छत्तीसगढ़ में वट सावित्री व्रत के बाद मानसून की संभावना

छत्तीसगढ़ में बारिश से जुड़े आंकड़े

साल 2016 का डाटा

जिला बारिश, मिलीमीटर में

जिला बारिश, मिलीमीटर में
बालोद 1263.6
बलौदाबाजार 813.3
बलरामपुर 1216.2
बस्तर 1500.3
बेमेतरा 895
बीजापुर 1563.8
बिलासपुर 911
दंतेवाड़ा 1412.7
धमतरी 1028.7
दुर्ग 1077
गरियाबंद 996.2
जांजगीर 1244
जसपुर 1082.6
कवर्धा 852.9
कांकेर 1700.5
कोंडागांव 1433
कोरबा 1208.2
कोरिया 1145.2
महासमुंद 1080.4
मुंगेली 805.1
नारायणपुर 1519.8
रायगढ़ 1189.1
रायपुर 1060.1
राजनांदगांव 935.1
सुकमा 1336.1
सूरजपुर 609.9
सरगुजा 1331.7

साल 2017 का डाटा

जिला बारिश, मिलीमीटर में
बालोद 1366.5
बलौदा बाजार 660
बलरामपुर 927.4
बस्तर 1352.8
बेमेतरा 1112.9
बीजापुर 1118.5
बिलासपुर 881
दंतेवाड़ा 1193.3
धमतरी 1070.4
दुर्ग 747.2
गरियाबंद 911.2
जांजगीर 941.1
जसपुर 1197.3
कवर्धा 1338
कांकेर 1035.8
कोंडागांव 1078.4
कोरबा 1153.7
कोरिया 726
महासमुंद 905.5
मुंगेली 781.1
नारायणपुर 956
रायगढ़ 968.6
रायपुर 789.2
राजनांदगांव 724.5
सुकमा 1596.2
सूरजपुर 1098.3
सरगुजा 1396.3

साल 2018 का डाटा

जिला बारिश, मिलीमीटर में
बालोद 1092.5
बलौदा बाजार 987.8
बलरामपुर 738
बस्तर 1248.8
बेमेतरा 1251.4
बीजापुर 1961.8
बिलासपुर 822.1
दंतेवाड़ा 1212.1
धमतरी 1083.3
दुर्ग 1011.6
गरियाबंद 1065
जांजगीर 839.2
जसपुर 1002.3
कवर्धा 744.1
कांकेर 1345.2
कोंडागांव 1018.2
कोरबा 1021.5
कोरिया 919.3
महासमुंद 1013.1
मुंगेली 868.8
नारायणपुर 1376
रायगढ़ 895.8
रायपुर 1235.5
राजनांदगांव 857.3
सुकमा 1691.8
सूरजपुर 1125
सरगुजा 1077.5

साल 2019 का डाटा

जिला बारिश, मिलीमीटर में
बालोद 1044.1
बलौदा बाजार 953.7
बलरामपुर 1010
बस्तर 1802
बेमेतरा 942.8
बीजापुर 2229.1
बिलासपुर 1120.3
दंतेवाड़ा 1669.8
धमतरी 1122.3
दुर्ग 878.5
गरियाबंद 1195.4
जांजगीर 1039.6
जसपुर 1129.2
कवर्धा 863.5
कांकेर 1341.4
कोंडागांव 1614.5
कोरबा 1246.6
कोरिया 1067.6
महासमुंद 1171.8
मुंगेली 776.9
नारायणपुर 1789.6
रायगढ़ 1263.1
रायपुर 1003.5
राजनांदगांव 904.3
सुकमा 1701.6
सूरजपुर 1214.9
सरगुजा 830.5

साल 2020 का डाटा

जिला बारिश, मिलीमीटर में
बालोद 1020.6
बलौदा बाजार 1058.3
बलरामपुर 1071.7
बस्तर 1374.1
बेमेतरा 1076.4
बीजापुर 2271.1
बिलासपुर 1181.6
दंतेवाड़ा 1509.4
धमतरी 1121.6
दुर्ग 1000.5
गरियाबंद 1169.4
जांजगीर 1291.6
जशपुर 1296.7
कवर्धा 988.2
कांकेर 1023.6
कोंडागांव 1487.2
कोरबा 1325.2
कोरिया 1076.8
महासमुंद 1259.9
मुंगेली 904.9
नारायणपुर 1406
रायगढ़ 1206.6
रायपुर 1024.6
राजनांदगांव 946.1
सुकमा 1526.3
सूरजपुर 1304.3
सरगुजा 822.8

ABOUT THE AUTHOR

...view details