रायपुरः छत्तीसगढ़ में मानसून बिलासपुर होते हुए पेंड्रा तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया है. वर्तमान में हो रही बारिश बस्तर संभाग, रायपुर संभाग और दुर्ग संभाग में हो रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 11 से 13 जून तक अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. 12 और 13 जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain) को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मानसून की दस्तक के लिए चार कारक
- 1. अरब सागर से आने वाली पश्चिमी हवा प्रबल होनी चाहिए
- 2. पश्चिमी हवा के कारण बादल और नमी 3.1 किलोमीटर की गहराई लिए हुए होना चाहिए
- 3. क्षेत्र में लगातार घने बादल छाए रहने चाहिए
- 4. लगातार दो दिनों तक 60% स्थानों पर कम से कम 2.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए
मौसम वैज्ञानिक ने मानसून की स्थिति को बताया अच्छा
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने मानसून की स्थिति को अच्छा बताया है. मानसून की विशेषता को बताते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिमी तट गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, केरल तट पर मानसून तेजी से आगे बढ़ा है. तमिलनाडु, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तक धीरे-धीरे आगे बढ़ने के साथ ही मानसून की स्थिति अच्छी होने के कारण मानसून अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. जिसका असर छत्तीसगढ़ पर भी देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर पिछले चार सालों का आंकड़ा जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में वट सावित्री व्रत के बाद मानसून की संभावना
छत्तीसगढ़ में बारिश से जुड़े आंकड़े