रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शराबबंदी के साथ कई मुद्दों पर अपनी बातें रखीं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, 'चुनाव से पहले ये कांग्रेस का संकल्प था कि यदि उनकी सरकार आती है तो शराबबंदी करेंगे. सदन में ये संकल्प सर्वसम्मति से पारित हो जाए तो इससे बड़ी श्रद्धांजलि गांधी जी के लिए और कुछ नहीं हो सकती. इससे बड़ा मौका दोबारा कभी नहीं मिलेगा.'
- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, 'गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी के शराबबंदी के इस सपने को पूरा किया जा सकता है.'
- उन्होंने कहा कि, 'गांधी जी को हम सच्ची श्रद्धाजंलि देना चाहते हैं तो छत्तीसगढ़ के 42 हजार बुनकर हैं, उनके पास कोई काम नहीं बचा है. अगर गांधी जयंती पर कुछ करना ही था तो कम से कम उन बुनकरों की सुध ले सकते थे.'
- रमन सिंह ने कहा, 'इस पवित्र विधानसभा में उन बुनकरों के लिए रोजगार और सुरक्षा की गारंटी ली जा सकती थी.'
- रमन ने कहा कि, 'राजनीति संत के रूप में किसी का नाम लिया जा सकता है तो वह महात्मा गांधी थे. सत्य, अहिंसा, पदयात्रा इन तमाम चीजों का गांधी ने राजनीति में प्रयोग किया.'