रायपुर:छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव के मौके पर दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इस साल राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा किए हैं.
राज्योत्सव 2019: राज्य अलंकरण पुरस्कार की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव के मौके पर दिए जाने वाले राज्य अलंकरण पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है.
इस वर्ष छत्तीसगढ़ में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेलकूद, कृषि, कला, संस्कृति, सहकारिता, पत्रकारिता, उच्च शिक्षा और श्रम के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले व्यक्ति और संस्थानों को सम्मान दिया जा रहा है. वरिष्ठ पत्रकार रविश कुमार को पंडित माधव राव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान देने का ऐलान किया गया है और सैय्यद अय्यूब मीर अली मीर को पं. सुंदर लाल शर्मा सम्मान से नवाजा जाएगा.
धमतरी के संकरा गांव में अहिंसा और गौ रक्षा के लिए काम करने वाली संस्था विद्यासागर गोविंदी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को यतियतन लाल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा खेल के क्षेत्र में दीपेश कुमार सिन्हा को गुंडाधुर सम्मान, महिला उत्थान के लिए काम करने वाली रुकमणी चतुर्वेदी को मिनी माता सम्मान, सामाजिक चेतना एवं न्याय के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी को गुरु घासीदास सम्मान, सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी, बिलासपुर को पं रविशंकर शुक्ल सम्मान से नवाजा जाएगा.