छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में दिखी रौनक, लोगों ने जमकर की खरीदारी

अक्षय तृतीया के मौके पर रायपुर में ज्वैलरी शॉप और बाजारों में खूब भीड़ देखने को मिली. इस दिन लोगों ने जमकर आभूषणों की खरीददारी की.

By

Published : May 7, 2019, 10:23 PM IST

अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में दिखी रौनक

रायपुर : अक्षय तृतीया के मौके पर राजधानी के सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. आज के दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण के साथ-साथ अन्य चीजों की भी खरीदी करते हैं. ये दिन खरीददारी के लिए शुभ माना जाता है.

अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में दिखी रौनक

सर्राफा व्यापारियों की मानें तो भारतीय परंपरा के अनुसार धनतेरस और अक्षय तृतीया का दिन शुभ होता है और इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन सोने-चांदी के खरीदे जाने वाले आभूषण अक्षुण्य रहता है, जिसके कारण भी लोग इन 2 दिनों में खरीदी ज्यादा करते हैं. व्यापारियों का ये भी कहना है कि पिछले साल जीएसटी के चलते व्यापार कम हुआ था. इस बार उन्हें उम्मीद है कि व्यापार अच्छा होगा.

बता दें कि राजधानी के सदर बाजार में और नाहटा मार्केट में आभूषणों की लगभग 100 दुकानें हैं, जहां पर लोगों ने आज के दिन सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य चीजों की खरीदी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details