छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया में बदल जाएगी राशियों की किस्मत - Akshaya Tritiya change luck of zodiac signs

अक्षय तृतीया के अवसर पर हिंदू धर्म में कई शुभ कार्य किए जाते हैं.किसी भी चीज की खरीदारी के लिए अक्षय तृतीया शुभ मानी जाती है. इसी के साथ अक्षय तृतीया के दिन कई राशियों का भाग्योदय भी होगा.

Akshaya Tritiya change luck of zodiac signs
अक्षय तृतीया में बदल जाएगी राशियों की किस्मत

By

Published : Apr 20, 2023, 11:14 PM IST

अक्षय तृतीया में बदल जाएगी राशियों की किस्मत

रायपुर : 2023 में 22 अप्रैल के दिन अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि के दिन अक्षय तृतीया आती है. अक्षय तृतीया के दिन नया व्यवसाय, सोना, चांदी, वाहन और घर खरीदने के लिए भी शुभ मुहूर्त माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त के ही शादी विवाह भी किए जाते हैं. साल 2023 में पड़ने वाले अक्षय तृतीया का राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा. किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत आइए जानते हैं.

मेष राशि : सूर्य बुध चंद्रमा गुरु और राहु 5 ग्रह एक साथ आ रहे हैं. गुरु और राहु से चांडाल योग बनता है, लेकिन ऐसा माना जा सकता है, कि चंद्रमा मेष राशि में अच्छा फल देंगे. हालांकि चंद्रमा राहु के साथ होने के कारण थोड़ा भ्रम हो सकता है. मेष राशि में अक्षय तृतीया होने के कारण लाभकारी होगी. सर्विसमैन को प्रोफेशनली लाभ हो सकता है.


वृषभ राशि : जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व सूर्य बुध गुरु चंद्रमा और राहु 12 वें स्थान पर हो जाएंगे.वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ी चिंता हो सकती है. पेट की तकलीफ आ सकती है.


मिथुन राशि :जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व बेहद लाभकारी होगा. 11वें स्थान पर चंद्रमा राहु सूर्य एक साथ रहेंगे. 11 वें स्थान पर सभी राशि और सभी ग्रह अच्छा फल देते हैं. सबसे ज्यादा फायदे में रहने वाली है. मिथुन राशि वाले जातक है.


कर्क राशि : दशम स्थान में सूर्य बुध गुरु राहु और चंद्रमा मेष का सूर्य है. इसलिए कर्क राशि वाले जातकों के लिए आर्थिक, सामाजिक, मानसिक और राजनीतिक तौर पर बड़े लाभ होने की संभावना है.

सिंह राशि : जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व अच्छे अवसर प्राप्त करने के साथ ही बहुत सारे फायदे हो सकते हैं.


कन्या राशि : वृषभ और कन्या राशि वाले जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व हानिकारक हो सकता है. इसके साथ ही अन्य राशियों को अक्षय तृतीया के पर्व का फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- Shukra Gochar 2023: जानिए कैसा पड़ेगा शुक्र गोचर का आपकी राशि पर प्रभाव, कहां बरतनी होगी सावधानी, जानिए


तुला और वृश्चिक राशि : तुला राशि में सातवें स्थान पर बृहस्पति के होने पर कुछ अच्छे एसोसिएट्स मिल सकते हैं. वृश्चिक राशि में ये छठे स्थान पर है. वृश्चिक राशि वाले जातकों की शत्रुता में वृद्धि कर सकते हैं. तुला और वृश्चिक राशि वाले जातकों को थोड़े सावधान रहने की जरूरत है.


धनु राशि : जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है.


मकर राशि : जातकों को अक्षय तृतीया का पर्व लाभ की स्थिति महसूस कराएंगे.


कुंभ राशि :जातकों के लिए शुभ संकेत देखने को मिलेंगे.


मीन राशि : जातकों के लिए 5 ग्रह धन स्थान पर बैठे होंगे. काफी अच्छा महसूस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details