रायपुर:अक्षय तृतीया 2023 के दिन खरीदी गई चीजें अक्षुण्ण मानी जाती है. इसलिए इस दिन को अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दान, यज्ञ, पुण्य, सत्संग और खरीदी करना शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी या घर खरीदना शुभ माना जाता है. अगर इस दिन सोना नहीं खरीदते हैं, तो और भी कई चीजें हैं, जिसको खरीदने से महालक्ष्मी भंडार भर देती हैं. ऐसी कौन कौन सी चीजें हैं, जिसे खरीदा जाना चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से...
- दक्षिणावर्ती शंख: अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीद कर उस में जल भरकर रखने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है.
- श्री यंत्र: अक्षय तृतीया के दिन श्री यंत्र खरीद कर विधि-विधान पूर्वक स्थापना कर साधना करने से महालक्ष्मी की कृपा बरसती है.
- पारस शिवलिंग: अक्षय तृतीया के दिन पारस शिवलिंग खरीदने से यह सभी प्रकार की सुख समृद्धि देने वाला होता है. यह एक तरह का कुबेर यंत्र है. पारस शिवलिंग की सेवा करने से सभी प्रकार की समृद्धि आती है.
- कौड़ी: अक्षय तृतीया के दिन पीले रंग की कौड़ी खरीदना भी शुभ माना जाता है. प्राचीन समय में कौड़ी को मुद्रा के रूप में जाना जाता था. आज के दिन पूजा करके पीली कौड़ियों को धन स्थान पर रखने से लक्ष्मी की कृपा मिलती है.