छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया के दिन इन चीजों की खरीदी से होगा लाभ, जानिए - अक्षय तृतीया 2023

22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन शादी विवाह के लिए किसी तरह के मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती. इसे अबूझ मुहूर्त के नाम से भी जाना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं.

Akshaya Tritiya 2023
अक्षय तृतीया 2023

By

Published : Apr 16, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 8:21 AM IST

इन चीजों की खरीदी से होगा लाभ

रायपुर:अक्षय तृतीया 2023 के दिन खरीदी गई चीजें अक्षुण्ण मानी जाती है. इसलिए इस दिन को अक्षय तृतीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन दान, यज्ञ, पुण्य, सत्संग और खरीदी करना शुभ माना गया है. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी या घर खरीदना शुभ माना जाता है. अगर इस दिन सोना नहीं खरीदते हैं, तो और भी कई चीजें हैं, जिसको खरीदने से महालक्ष्मी भंडार भर देती हैं. ऐसी कौन कौन सी चीजें हैं, जिसे खरीदा जाना चाहिए. आइए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से...

  1. दक्षिणावर्ती शंख: अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीद कर उस में जल भरकर रखने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है.
  2. श्री यंत्र: अक्षय तृतीया के दिन श्री यंत्र खरीद कर विधि-विधान पूर्वक स्थापना कर साधना करने से महालक्ष्मी की कृपा बरसती है.
  3. पारस शिवलिंग: अक्षय तृतीया के दिन पारस शिवलिंग खरीदने से यह सभी प्रकार की सुख समृद्धि देने वाला होता है. यह एक तरह का कुबेर यंत्र है. पारस शिवलिंग की सेवा करने से सभी प्रकार की समृद्धि आती है.
  4. कौड़ी: अक्षय तृतीया के दिन पीले रंग की कौड़ी खरीदना भी शुभ माना जाता है. प्राचीन समय में कौड़ी को मुद्रा के रूप में जाना जाता था. आज के दिन पूजा करके पीली कौड़ियों को धन स्थान पर रखने से लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

यह भी पढ़ें:Raipur : सूर्य करने वाला है मेष राशि में प्रवेश, शुभ कार्य होंगे प्रारंभ

  1. एकाक्षी नारियल: अक्षय तृतीया के दिन एकाक्षी नारियल खरीदना भी शुभ माना जाता है. इसे खरीद कर पूजा स्थल में रखने से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
  2. कछुआ: अक्षय तृतीया के दिन मेटल का कछुआ खरीदना भी सुख समृद्धि देने वाला होता है.
  3. चांदी का सिक्का: अक्षय तृतीया के दिन चांदी का सिक्का भी खरीदा जा सकता है. धनतेरस के समय लोग चांदी का सिक्का खरीदते हैं. चांदी के सिक्के में लक्ष्मी गणेश और सरस्वती की मूर्ति होनी चाहिए.
  4. शालिग्राम: अक्षय तृतीया के दिन शालिग्राम की खरीदी भी की जा सकती है. यह भी अक्षुण्ण मानी जाती है. इसे खरीदने से सभी प्रकार की समृद्धि प्राप्त होती हैं.
  5. अक्षय पात्र: अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी के बने गुल्लक खरीदना चाहिए. यह भी सुख समृद्धि और शांति देने वाली होती है. गुल्लक में स्वास्तिक का निशान बनाकर कुछ सिक्के उसमें डाल देने से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती हैं.
Last Updated : Apr 22, 2023, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details