रायपुर: वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी शुक्रवार 14 मई को अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम की जयंती है. अक्षय तृतीया के दिन ही भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का प्राकट्य माना जाता है. अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त और अक्षय मुहूर्त भी कहा जाता है. इस दिन किया गया कोई भी शुभ कार्य अपने आप में सफल रहता है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के ही दिन भागीरथ के प्रयास से मां गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था. इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी. अक्षय तृतीया के दिन महाभारत के युद्ध का समापन होने के साथ ही कलयुग का प्रारंभ हुआ था. चारों धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खोल दिए जाते हैं.
अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक अक्षय तृतीया को विष्णु भगवान के छठवें अवतार के रूप में परशुराम जी ने पृथ्वी पर तामसिक और नकारात्मक शक्तियों का संहार किया था. इसके अलावा आज ही के शुभ दिन महालक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है. इस अबूझ मुहूर्त में शादियां करना, गुड्डे-गुड़ियों का विवाह करना, सोना चांदी, जमीन, मकान, वाहन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है.
दान का विशेष महत्व
इस पर्व में दान का विशेष महत्व है. विशेषकर कन्यादान करना यानि पाणिग्रहण कर विवाह संपन्न करना बेहद मांगलिक कार्य माना गया है. इस विशुद्ध मुहूर्त में अनेकों शादियां होती है. पूरा दिन दोषरहित और पूर्णता अबूझ माना जाता है. आज के दिन आचार्यों को घड़ा, मटका, सुराही, छाता, फल फूल और वस्त्र का दान करना पुण्य प्रदान करने वाला है. इसी दिन मां गंगा का अवतरण दिवस होने के कारण गंगा स्नान पवन माना गया है.
गहने खरीदने के लिए शुभ दिन अक्षय तृतीया का राशियों पर प्रभाव
- मेष राशि:मेष राशि के जातक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- वृषभ राशि: इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में रहते हैं जो कि विशेष शुभकारी है.
- मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक सावधानीपूर्वक धन खर्च करें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
- कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह समय अनुकूल है और कार्य सिद्ध होंगे.
- सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए अक्षय तृतीया का पर्व भाग्य वर्धक समय है.
- कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य का दुगनी सजगता से ध्यान रखना है और बाहर नहीं निकलना है.
- तुला राशि:तुला राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन सहयोगी पक्षकारी होने के साथ ही मित्रों का सहयोग मिलेगा.
- वृश्चिक राशि: विरोधी परास्त होंगे.
- धनु राशि: शेयर आदि में इनवेस्ट करना शुभ रहेगा.
- मकर राशि:म्यूचुअल फंड आदि में दीर्घकालिक लाभ होगा.
- कुंभ राशि:कुंभ राशि वाले जातकों का विनिवेश सफल होगा. उन्हें यथोचित दान करना है.
- मीन राशि:मीन राशि वालों के लिए समय अनुकूल है. मित्र साथ देंगे.