रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के (JCCJ) सुप्रीमो अजीत जोगी ने बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान से प्रदेश में सियासी भूचाल आने की संभावना है. उन्होंने कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है.
भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे अजीत जोगी, भाजपा से मांगा सहयोग - raipur
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के (JCCJ) सुप्रीमो अजीत जोगी ने मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.
भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे अजीत जोगी
वे मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. जोगी ने कहा कि भाजपा से समर्थन के लिए सहयोग मांगा गया है. इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से अजीत जोगी ने बात भी की है. इस संबंध में जोगी रायपुर में प्रेस कॉन्फेंस ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यदि भाजपा से समर्थन नहीं मिला तो समझ लिया जाएगा कि कांग्रेस के साथ प्रदेश को डुबाने में बीजेपी का भी हाथ है.