छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री कवासी लखमा का बयान गलत, जनता शराबबंदी चाहती है: अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोले जाने पर अजीत जोगी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि मंत्री कवासी लखमा का बयान बिल्कुल गलत है.

ajit-jogi-tweeted-about-opening-liquor-shop-in-chhattisgarh
अजीत जोगी

By

Published : May 2, 2020, 2:04 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के 25 जिले ग्रीन जोन में आ गए हैं. इसके साथ ही सरकार अब शराब दुकान खोलने की तैयारी में है. इसे लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बयान बिल्कुल गलत है, छत्तीसगढ़ की जनता शराबबंदी चाहती है.

पढ़ें-SPECIAL: मजदूर हेल्पलाइन नंबर खराब, अब कैसे पहुंचेगी गुहार ?

कवासी लखमा ने बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है कि शराब दुकान खोली जाएं. इसे लेकर जोगी ने ट्वीट कर कहा कि 'दुख की बात है कि सरकार शराब दुकान खोलने जा रही है. कवासी लखमा का बयान बिल्कुल गलत है कि जनता ऐसा चाहती है. सच्चाई तो यह है कि शत-प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी चाहते हैं. पिछले दिनों शराब ना पीने की आदत भी बन गई है, मौका अच्छा है शराबबंदी करें. राज्य हित सर्वोपरि है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details