रायपुर :छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. उन्होंने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. दोपहर 3.30 बजे उनका निधन हुआ. अजीत जोगी ने 29 अप्रैल में अपना 74वां जन्मदिन मनाया था. उस दिन अजीत जोगी ने एक ट्वीट किया था, उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, 'लगता है मेरी उम्र 40 पर आ कर रुक गई है. उसके बाद कई सावन बीते पर मैं अपने को 40 का ही समझता हूं. इस जन्मदिन पर प्रार्थना करें मेरी मानसिकता ऐसी ही बनी रहे'. लेकिन किसे पता था कि वो अपना अगला जन्मदिन हमारे साथ नहीं मना पाएंगे.
'लगता है मेरी उम्र 40 पर रुक गई है'... ये लिख कर हमें छोड़ गए जोगी - अजीत जोगी
अजीत जोगी ने 29 अप्रैल में अपना 74वां जन्मदिन मनाया था. उस दिन अजीत जोगी ने एक ट्वीट किया था, उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि, 'लगता है मेरी उम्र 40 पर आ कर रुक गई है'.
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया. जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे अजित जोगी 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे और गुरुवार को हमें छोड़कर चले गए.
अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे. बोलने की कला में माहिर अजीत जोगी ने प्रदेश की कमान नवंबर 2000 से दिसंबर 2003 तक संभाली. जोगी राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के अलावा संसद के दोनों सदनों के सदस्य रहे. बिलासपुर जिले के पेंड्रा रोड के जोगी डोंगरी में काशी प्रकाश जोगी के घर 29 अप्रैल साल 1946 को अजीत जोगी का जन्म हुआ था. 8 अक्टूबर 1975 को रेणु जोगी से शादी हुई थी. उनके बेटे का नाम अमित जोगी है. उनकी एक बेटी अनुषा जोगी थी. अजीत जोगी हाईली क्वॉलीफाइड नेता रहे. उन्होंने बीई, एलएलबी, एमआईई की डिग्री हासिल की. राजनीति में आने से पहले बतौर शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी उन्होंने लंबी सेवा दी.