छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजीत जोगी ने बेटे के ट्वीट पर जताया खेद, अमित ने मांगी माफी, कहा- राजनीतिक अनुभव की है कमी - cg news

जीत जोगी ने अपने बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के ट्वीट को लेकर खेद जताया है.

अजीत जोगी ने बेटे के ट्वीट पर जताया खेद

By

Published : Jul 8, 2019, 10:40 PM IST

रायपुर : पूर्व सीएम और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने अपने बेटे और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के ट्वीट को लेकर खेद जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे अपने पुत्र @amitjogi द्वारा ट्वीट को पढ़कर अत्यंत ग्लानी हुई है. मातृशोक से बड़ा शोक और कुछ नहीं होता. यह समय ऐसे ट्वीट करने का नहीं था. हमें @jantacongressj भी इसका खेद है.

वहीं दूसरी और अमित जोगी ने भी ट्वीट कर लिखा कि इस संदर्भ में मैं अपने राजनीतिक तजुर्बे और भावनाओं के अभाव को जिम्मेदार मानते हुए अपनी गलती स्वीकारता हूं. समय गलत था. मैं स्वयं @ajitjogi_cg जी के साथ @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel जी से क्षमा मांगूंगा.

बता दें कि अमित जोगी ने इसके पूर्व ट्वीट कर लिखा था कि ... देते समय तय कर लें: या तो वो बाराद्वार की दारू दुकान बंद करें या फिर मुझे? कब तक छत्तीसगढ़वासी शराब की बलि चढ़ेंगे?

उनके उपरोक्त ट्वीट के बाद प्रदेशभर में उनकी जमकर किरकिरी हुई. लोगों ने आलोचना करते हुए उनके ट्वीट की जमकर निंदा की. कांग्रेस के कई नेताओं ने भी इसकी निंदा की थी और कहा कि सीएम भूपेश बघेल की मां के निधन पर इस तरह का ट्वीट करना ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details