छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बघेल के बहीखाते से जोगी की उम्मीदें, रखी ये मांगें - मरवाही क्षेत्र के विकास

पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी ने कहा कि 'अपने क्षेत्र के विकास के लिए बजट में मांग रखी है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'संबंधित विभागों को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है'.

ajit Jogi statement on the development of Marwahi region in raipur
बघेल के बहीखाते से जोगी की उम्मीदें

By

Published : Mar 2, 2020, 9:48 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:10 PM IST

रायपुर:कल छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया जाना है. इसी कड़ी में ETV भारत से JCCJ प्रमुख अजीत जोगी ने खास बातचीत की. इस दौरान जोगी ने कहा कि 'अपने मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए बजट में कई मांगें रखी है.

बघेल के बहीखाते से जोगी की उम्मीदें

पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी ने कहा कि 'अपने क्षेत्र के विकास के लिए बजट में मांग रखी है'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'संबंधित विभागों को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया गया है'.

क्षेत्र के विकास पर जोगी का गोलमोल जवाब

ETV की टीम ने जब मरवाही क्षेत्र के विकास के बारे में पूछा, तो उनका गोलमोल जवाब था, लेकिन उन्होंने कहा कि पुराने जो काम हुए हैं. वह अलग हैं, लेकिन इस बजट में क्या शामिल होना चाहिए. इसके लिए एक महीना पहले से ही संबंधित मंत्री और संबंधित सचिव को पत्र लिखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'संबंधित कार्यों को जहां कार्य होने हैं. उसके बजट के लिए पत्र लिखा गया है. आशा है कि इस बजट में उन्हें शामिल किया जाएगा'.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details