रायपुर:छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है. लखमा ने कहा है कि शराब दुकान खोलने पर फैसला रविवार को होगा. उन्होंने कहा कि जनता शराब दुकान खोलने की मांग कर रही है. उनके इस बयान पर जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने इसे दुखद बताया है. उन्होंने इसे राज्य हितों के विपरित बताया है.
पढ़ें:PWD की अहम बैठक, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिए ये अहम निर्देश
अजीत जोगी ने कहा कि जनता शराबबंदी की मांग काफी समय से कर रही है. शराब की वजह से छत्तीसगढ़ का विनाश हो रहा है. प्रदेश में इतनी शराब पी जाती है कि ये प्रति व्यक्ति शराब पीने में नंबर एक पर है. कवासी लखमा का कहना है कि जनता के मांग पर शराब दुकान खोली जा रही है ये बिल्कुल गलत है. प्रदेश की महिलाएं और अधिकांश पुरुष शराबबंदी लागू करने के पक्ष में हैं. इसके विपरित जो निर्णय लिया जा रहा है इसका कारण सिर्फ राजस्व और गैर वैधानिक रूप से नेताओं और अधिकारियों को होनी वाली आय है.
उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रदेश के हित में नहीं है.अगर शराब दुकानें खुलती हैं तो कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने वाला नहीं है. यदि एक व्यक्ति को भी कोरोना होता है तो यह बहुत तेजी से फैलेगा.