रायपुर: भोपाल में हुए सबसे बड़े हनीट्रैप के खुलासे के तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़ने लगे हैं और इसे लेकर सूबे में सियासी हलचल भी तेज हो गई है.
हनीट्रैप मामले में बोले अजीत जोगी- सही जांच हुई, तो सभी नाम होंगे उजागर' - politics news
राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने भोपाल हनीट्रैप मामले को लेकर कहा है कि 'हनी ट्रैप की जानकारी मुझे नहीं है, मैं कल रात को ही लौटा हूं. यदि सही जांच की जाएगी तो सारे नाम उजागर हो जाएंगे, चाहे वह किसी राजनीतिक दल का हो या कोई पत्रकार या फिर कोई नेता, सब का खुलासा जरूर होना चाहिए'.
![हनीट्रैप मामले में बोले अजीत जोगी- सही जांच हुई, तो सभी नाम होंगे उजागर'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4536776-thumbnail-3x2-dg.jpg)
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने मामले में कहा है कि 'हनी ट्रैप की जानकारी मुझे नहीं है, मैं कल रात को ही लौटा हूं. यदि सही जांच की जाएगी तो सारे नाम उजागर हो जाएंगे, चाहे वह किसी राजनीतिक दल का हो या कोई पत्रकार या फिर कोई नेता सब का खुलासा जरूर होना चाहिए'.
आगे बोलते हुए जोगी ने कहा कि 'सार्वजनिक जीवन में लोग यदि नीचे फंसे तो यह नैतिक अपराध है, आम जनता को आवश्यकता है कि नैतिकता के मामले पर उनके जनप्रतिनिधि खरे उतरे है या नहीं इसकी जानकारी ली जाए'.