छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जोगी ने सुनाई कहानी, सुषमा स्वराज के सामने जब AIIMS के लिए रखी थी ये शर्त - पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया अजीत जोगी ने पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया और उनके मुख्यमंत्री रहते रायपुर AIIMS कैसे मिला इसकी कहानी सुनाई.

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी.

By

Published : Aug 7, 2019, 3:14 PM IST

रायपुर: भारत की पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. सुषमा स्वराज के निधन पर देश में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुखिया अजीत जोगी ने भी उनके निधन पर शोक जताया और उनके मुख्यमंत्री रहते रायपुर AIIMS कैसे मिला इसकी कहानी सुनाई.

पूर्व सीएम अजीत जोगी ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि.

तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने रायपुर में AIIMS की स्थापना की. एम्स की कहानी सुनाते हुए अजीत जोगी ने कहा कि रायपुर में एम्स की स्थापना के लिए सुषमा स्वराज ने जमीन मांगी तो अजीत जोगी ने एक शर्त रखी कि वो उन्हें पूरा हॉस्पिटल देंगे बशर्ते पहले दिन ही एम्स शुरू हो जाना चाहिए.

  • उस वक्त अजीत जोगी ने टीबी हॉस्पिटल एम्स के लिए दिया. उसके बाद तारीख देखकर रायपुर एम्स का शिलान्यास किया.
  • अजीत जोगी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि दिल्ली के बाद जो पहला एम्स शुरू हुआ वो रायपुर का एम्स था.
  • रायपुर का एम्स सुषमा स्वराज जी की स्थायी यादगार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details