रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी के मरवाही सदन में उनके नौकर ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने अजीत जोगी और अमित जोगी के खिलाफ बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है. वहीं FIR को फंसाने के आरोप लगाते हुए शनिवार को जेसीसी (जे) के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. साथ ही दर्ज कराई गई FIR की जांच CBI से कराने की मांग की.
अजीत जोगी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-बीजेपी के बाद अब कांग्रेस कर रही परेशान - रायपुर
जेसीसी (जे) प्रमुख अजीत जोगी ने नौकर की आत्महत्या के मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां जोगी ने कांग्रेस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. जोगी ने कहा कि 'राजनीतिक द्वेष के चलते बीजेपी के बाद अब कांग्रेस जोगी परिवार को परेशान कर रही है'.
![अजीत जोगी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-बीजेपी के बाद अब कांग्रेस कर रही परेशान अजीत जोगी ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5760037-thumbnail-3x2-jogi.jpg)
मामले से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल को सौंपे जाने के बाद अजीत जोगी ने अपने निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां जोगी ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 'भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार भी फर्जी मामलों पर जोगी परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचते आई है. वहीं पिछले 1 साल से कांग्रेस भी जोगी परिवार के पीछे पड़ी हुई है'.
'जोगी परिवार को परेशान कर रही सरकार'
जोगी ने कहा कि 'मैं और मेरा परिवार छत्तीसगढ़ की जनता के लिए स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता रहा है. सरकार के किए गए वादों को पूरा कराने के लिए हमेशा आवाज उठाता रहा है. यही आवाज उठाना न ही भाजपा सरकार को रास आया था और न ही अब कांग्रेस सरकार को रास आ रहा है. इसके कारण राजनीतिक द्वेषवस जोगी परिवार को किसी न किसी बहाने से परेशान कर उलझा कर रखना चाहते हैं'.