छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला में होगा जोगी का अंतिम संस्कार, तैयारियां शुरू

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से राज्य में शोक की लहर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता अजीत जोगी के अंतिम दर्शन को पहुंचे.

funeral-will-be-held-in-gorella
अजीत जोगी की अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू

By

Published : May 30, 2020, 10:17 AM IST

रायपुर: प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली. जोगी ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. साल 2000 से 2003 तक प्रदेश के मुखिया रहे अजीत जोगी 9 मई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. शुक्रवार उनके निधन के बाद से ही अंतिम दर्शन के लिए लोगों के आने का सिलसिला चल रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन से राज्य में शोक की लहर है. प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता अजीत जोगी के अंतिम दर्शन को पहुंचे. देशभर से कई बड़े नेताओं ने उन्हें याद किया. गृह ग्राम जोगीसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुंचने के बाद सेनेटोरियम (मरवाही विधानसभा) में अंतिम संस्कार होना है. जिसकी तैयारी चल रही है.

अजीत जोगी की अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन, तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

शनिवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से मरवाही सदन बिलासपुर के लिए ले जाया जाएगा. जहां जन साधारण के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें वहां से आगे रतनपुर केंदा मार्ग होते हुए पैतृक गांव जोगीसार, गौरेला ले जाया जाएगा. फिलहाल उन्हें रायपुर सागौन बंगला में रखा गया है. जहां लगातार JCC(J) के कार्यकर्ता और प्रदेश भर से नेता पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details