रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी की तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बीते 6 मई को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अजीत जोगी के सेहत में सुधार, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज - अस्पताल से डिस्चार्ज
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी की तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ट्वीट कर जताई खुशी
अजीत जोगी के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उनके बेटे अमित जोगी ने खुशी जताई है और इलाज करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद किया है. अमित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि 'डॉक्टर पृथ्वी पर हमारे लिए भगवान से सबसे करीबी हैं:शरीर,मन और आत्मा को चंगा करने की उनकी क्षमता उन्हें न केवल उनकी देखभाल में रखे लोगों के जीवन को बचाने की शक्ति देती है,बल्कि अनगिनत अन्य लोगों के जीवन में अवर्णनीय आनंद भी लाती है. सब कुछ के लिए, डॉक्टर पंकज उमर, आपको धन्यवाद.'
अस्पताल में भर्ती थे अजीत जोगी
बीते 6 मई को अजीत जोगी को रूटिन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनके स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अजीत जोगी का रक्तचाप अचानक कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.