रायपुर : छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. प्रदेश की कमान अजीत जोगी ने 2000 से 2003 तक संभाली. अजीत जोगी 2001 से 2018 तक छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य भी रहे. अजीत जोगी ने 2004 से महासमुंद से लोकसभा के सदस्य के रूप में भी कार्य किया. 2008 से 1998 तक और 1998 से 1999 तक रायगढ़ से और 1986 से 1998 तक मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य और 1978 से 1981 तक कार्यालय में रायपुर के जिला कलेक्टर बनें.
कब हुआ था निधन : जोगी का 29 मई, 2020 को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया.उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जो उनके गले में इमली के बीज फंसने के कारण हुआ था. इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ में जीपीएम जिले के गौरेला शहर के ज्योतिपुर इलाके में एक कब्रिस्तान में दफनाया गया था. जोगी की पुण्यतिथि पर उनके परिवार, दोस्तों और राजनीतिक सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अमित जोगी ने पिता को किया याद : अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने इस मौके पर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी. अमित जोगी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि "मेरे पिता, अजीत जोगी, एक सच्चे नेता और दूरदर्शी थे. अपना जीवन छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उन्हें उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.''