छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर जोगी ने कहा- मुझे पहले से ही मालूम था रिजल्ट - कांग्रेस की जीत

JCC-J सुप्रीमो अजीत जोगी के ने देवती कर्मा को जीत की बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा उपचुनाव के रिजल्ट मुझे पहले से ही मालूम था.

दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर जोगी का बयान

By

Published : Sep 27, 2019, 10:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी गुरुवार को अपने बेटे अमित जोगी से मिलने निजी अस्पताल पहुंच, जहां उन्होंने दंतेवाड़ा उपचुनाव के नतीजे पर कहा कि उन्हें पहले से ही रिजल्ट मालूम था. इस दौरान जोगी ने देवती को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत और हार होती रहती है.

दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर जोगी का बयान

पढ़ें: संघर्षों से जूझते हुए देवती ने जीता दंतेवाड़ा का दंगल

इस दौरान जोगी ने कहा कि देवती कर्मा मेरे परिवार जैसी है. मैं उनको भाई-बहू मानता हूं. व्यक्तिगत रूप से मुझे बेहद प्रसन्नता है. वहीं अपनी पार्टी के जमानत जब्त होने पर कहा कि हमने दंतेवाड़ा में चुनाव जीतने और हारने की नहीं लड़ा था. हमने अपना चिन्ह गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ा था.

न्यायाधीश के साथ घरेलू संबंध
वहीं हाईकोर्ट में न्यायाधीश की ओर से सुनवाई नहीं सुनने पर जोगी ने कहा कि न्यायाधीश ने मना किया है क्योंकि मेरे उनसे पुराने घरेलू संबंध रहे हैं. कई लोग मेरे वकील रहे हैं और वह उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हो गए हैं, इसलिए नैतिकता के नाते वह प्रकरण नहीं सुन सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details