रायपुर: आज छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट का छठा दिन है. प्रश्नकाल के दौरान विधायक अजीत जोगी ने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पर टिप्पणी की है. जिसपर जय सिंह अग्रवाल ने पलटलवार किया है.
अजीत जोगी ने राजस्व मंत्री पर कसा तंज, फिर ऐसा मिला जवाब - विधानसभा बजट सत्र
प्रश्नकाल के दौरान विधायक अजीत जोगी ने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पर तंज कसा. अग्रवाल ने भी सदन में इस पर पलटवार किया.
डिजाइन इमेज
अजीत जोगी ने जय सिंह अग्रवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जय सिंह अग्रवाल कारोबारी परिवार से आते हैं. वे खेती नहीं करते इसलिए उन्हें राहत मिलनी चाहिए. अजीत जोगी के इस तंज पर जय सिंह अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरा पूरा परिवार कृषि करता है.
उन्होंने कहा कि राजनीति में सक्रियता की वजह से मैं कृषि से दूर हूं, लेकिन मुझे कृषि के बारे में पूरी जानकारी है. इस बार 82 लाख 80 हजार धान की खरीदी हुई है.