रायपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 21 दिनों का लॉकडाउन देश में किया गया है, जिसकी वजह से अन्य राज्यों से आए मजदूरों और रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों पर संकट आ गया है, हालांकि शासन-प्रशासन इन्हें राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है.
इस बीच ETV भारत ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके तहत जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाने को लेकर मदद की जा रही है. ETV भारत की इस पहल को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने खूब सराहा है.