छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Lockdown: पूर्व CM अजीत जोगी ने ETV BHARAT की पहल को सराहा

ETV भारत ने पूरे देश में हुए लॉकडाउन के मद्देनजर एक मुहिम चलाई है. ETV BHARAT ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए जरूरतमंद लोगों तक भोजन और राशन पहुंचाने को लेकर मदद दी जा रही है. ETV भारत की इस पहल को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और JCCJ सुप्रीमो अजीत जोगी ने खूब सराहा है.

By

Published : Apr 11, 2020, 2:47 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 3:49 PM IST

ajit jogi
अजित जोगी

रायपुर: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 21 दिनों का लॉकडाउन देश में किया गया है, जिसकी वजह से अन्य राज्यों से आए मजदूरों और रोजाना कमाकर खाने वाले लोगों पर संकट आ गया है, हालांकि शासन-प्रशासन इन्हें राहत पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है.

पूर्व CM अजीत जोगी ने ETV BHARAT की पहल को सराहा

इस बीच ETV भारत ने भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसके तहत जरूरतमंदों तक भोजन और राशन पहुंचाने को लेकर मदद की जा रही है. ETV भारत की इस पहल को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने खूब सराहा है.

जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि ETV भारत की अच्छी और साहसिक पहल के लिए मैं शुभकामनाएं और धन्यवाद देता हूं, उम्मीद है कि भविष्य में भी ETV भारत ऐसे ही काम करता रहेगा.

बता दें कि ETV भारत की इस पहल को जनप्रतिनिधियों और लोगों ने भी खूब सराहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details