रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दूसरा बजट पेश किया है. इस बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजित जोगी ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस बजट से कुछ बातों को लेकर बड़ी निराशा है. युवकों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था और रोजगार नहीं देंगे तो बेरोजगार पेंशन दी जाएगी. इसका इस बजट में कही भी उल्लेख नहीं है.
अजीत जोगी ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि सत्ता में आते ही पूर्ण शराबबंदी की जाएगी. इस बात का बजट में कहीं उल्लेख नहीं किया गया है. अनियमित कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों को रेगुलर करने की बात चुनाव के समय की गई थी, जिसे लेकर भी बजट में कई प्रावधान नहीं लाया गया.