रायपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के खिलाफ कीवी स्पिनर एजाज पटेल (Kiwi spinner Ejaz Patel) ने शानदार गेंदबाजी कर अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कीवी स्पिनर ने भारत के खिलाफ 10 विकेट हासिल किए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे दिन एजाज पटेल ने टीम इंडिया को 325 रनों पर समेट दिया.
एजाज पटेल भारत में जन्मे हैं. उन्होंने टीम न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए भारत के 10 विकेट लिए हैं. भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने 150 रनों की पारी खेली. बल्लेबाज मयंक को दूसरे दिन के पहले सेशन तक कोई भी गेंदबाज अपने जाल में नहीं फंसा सका. यहां तक की एजाज भी नहीं. लेकिन दूसरे सेशन में एजाज ने मयंक को कैच आउट करवाया, जो टॉम ब्लंडल ने पकड़ा.