छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डबल मर्डर का मुख्य आरोपी अजय राय कोरोना संक्रमित - डबल मर्डर केस रायपुर

पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और पोती की हत्या केस का मुख्य आरोपी अजय राय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पूरे पुलिस थाने को सैनिटाइज कराया जा रहा है.

accused of murder found corona positive
आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Feb 7, 2021, 5:11 PM IST

रायपुर:खम्हारडीह क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय राय को अयोध्या से गिरफ्तार किया था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस ने रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अजय राय को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस जिस थाने आरोपी को रखकर पूछताछ कर रही थी. उस थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.

बता दें कि खम्हारडीह थाना क्षेत्र के ईरानी कॉलोनी में डबल मर्डर का केस सामने आया था. पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और पोती की हत्या हुई थी. पुलिस ने अगले दिन ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. तीसरे आरोपी अजय राय को पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री की बहू और पोती की हत्या, दामाद और साथी हिरासत में

संपत्ति के हिस्से को लेकर की थी हत्या

जायजाद के हिस्से को लेकर महिला के नंदोई अजय राय, आनंद राय और उसके साथी दीपक ने जूते के लैस से गला घोटकर महिला और उसकी 9 साल की बच्ची की हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details