रायपुर:खम्हारडीह क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी अजय राय को अयोध्या से गिरफ्तार किया था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिस ने रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही अजय राय को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस जिस थाने आरोपी को रखकर पूछताछ कर रही थी. उस थाने को सैनिटाइज किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.
बता दें कि खम्हारडीह थाना क्षेत्र के ईरानी कॉलोनी में डबल मर्डर का केस सामने आया था. पूर्व मंत्री डीपी घृतलहरे की बहू और पोती की हत्या हुई थी. पुलिस ने अगले दिन ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. तीसरे आरोपी अजय राय को पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया.