रायपुर:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ढाई-ढाई के मुख्यमंत्री का मुद्दा कुछ महीनों के अंतराल में उठता रहता है. पिछली रविवार को ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे लेकर कहा था कि 'ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को मन में नहीं रखना चाहिए, ये तो सोनिया और राहुल जी तय करेंगे'. अब पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर इसे फिर हवा दे दी है.
17 जून को छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं. अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया कि आज जून लग गया...? 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होंगे.. देखना है? मान. श्री टीएस सिंहदेव को राज सिंहासन मिलेगा (हाई कमान की विश्वसनीयता का सवाल है..) या सदा के लिए शिकार खेलने दक्षिण अफ्रीका जायेंगे.'बाबा का बुलबुला... तो फूटेगा ही'.
ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को मन में नहीं रखना चाहिये, ये हाईकमान तय करेगा: सिंहदेव