रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब बीजेपी प्रदेश कार्यलय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नई सरकार के गठन कती कवायद तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता और रमन सिंह सरकार रके पूर्व मंत्री रहे अजय चंद्राकर ने इस जीत में मोदी की गारंटी को गेमचेंजर बताया है. साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
मोदी की गारंटी को बताया गेमचेंजर: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, "मोदी जी की जितनी गारंटी थी, सब गेमचेंजर है. युवा, महिला, गरीब और किसान यही तो समाज है. इसी से मिलकर समाज बनता है और समाज पर ही भरोसा उन्होंने जताया है. हम छत्तीसगढ़ की जनता, देश की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं, अभिनंदन करते हैं. उनके मार्गदर्शन में, उनके गारंटी से छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व जीत मिली, ऐतिहासिक बहुमत मिला. मोदी जी की गारंटी ही जीत की वजह है, उनके जैसा विश्वसनीय नेता हिंदुस्तान क्या पूरे विश्व में नहीं है."
नए सीएम पर बोले चंद्राकर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा, "इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. हमारे ऊपर के लीडरशिप फैसला करेगी. आप ऊपर के हमारे नेताओं से पूछिए."