छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अभी एक चौथाई शताब्दी तक राहुल जी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: अजय चंद्राकर - पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

Ajay Chandrakar Targets Rahul Gandhi छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मोदी की गारंटी गेमचेंजर साबित हुई है. यह कहना है छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता अजय चंद्राकर का. उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है. वहीं छत्तीसगढ़ के नए सीएम कौन होंगे, इस सवाल पर उन्होंने टॉप लीडरशिप द्वारा फैसला करने की बात कही है.

Ajay Chandrakar Targets Rahul Gandhi
अजय चंद्राकर का राहुल गांधी पर बड़ा बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 1:04 PM IST

अजय चंद्राकर का राहुल गांधी पर बड़ा बयान

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अब बीजेपी प्रदेश कार्यलय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नई सरकार के गठन कती कवायद तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेता और रमन सिंह सरकार रके पूर्व मंत्री रहे अजय चंद्राकर ने इस जीत में मोदी की गारंटी को गेमचेंजर बताया है. साथ ही उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

मोदी की गारंटी को बताया गेमचेंजर: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा, "मोदी जी की जितनी गारंटी थी, सब गेमचेंजर है. युवा, महिला, गरीब और किसान यही तो समाज है. इसी से मिलकर समाज बनता है और समाज पर ही भरोसा उन्होंने जताया है. हम छत्तीसगढ़ की जनता, देश की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं, अभिनंदन करते हैं. उनके मार्गदर्शन में, उनके गारंटी से छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व जीत मिली, ऐतिहासिक बहुमत मिला. मोदी जी की गारंटी ही जीत की वजह है, उनके जैसा विश्वसनीय नेता हिंदुस्तान क्या पूरे विश्व में नहीं है."

नए सीएम पर बोले चंद्राकर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा, "इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. हमारे ऊपर के लीडरशिप फैसला करेगी. आप ऊपर के हमारे नेताओं से पूछिए."

पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर साथा निशाना: अजय चंद्राकर ने आगे कहा, "मेरे ट्वीट को आप लोग यदि पढ़ रहे होंगे तो आप देखेंगे मैं तो शुरु से ही आश्वस्त था. सिंहासन खाली करो, आप कितने दिन में सीएम हाउस खाली करेंगे, कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हो रही है, इस्तीफा देने के समय के लिए विचार किया जा रहा है. इस प्रकार के मेरे लेखन देखेंगे तो मैं तो व्यक्तिगत तौर पर हमेशा से ही आश्वस्त था."

"बघेल जी के हाथ में कुछ भी नहीं था और उन्होंने पांच सालों में बड़ा नाम कमाया. यह उसी का परिणाम है. उन्होंने छत्तीसगढ़ को ऐसे क्षेत्रों में आगे बढ़ाया, जिसके बारे में हमारे पुरखे भी नहीं सोंचते थे. उन्होंने जूआ, सट्टा, चोरी, लेवी वसूली इन क्षेत्रों में नाम कमाया." - अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री और विजयी प्रत्याशी

2024 को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना: 2024 के सवाल पर अजय चंद्राकर ने कहा, "इसमें कोई संदेह है क्या? आपको, मोदी जी की तीसरी बार ताजपोशी होगी. अभी एक चौथाई शताब्दी तक राहुल जी के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.

छत्तीसगढ़ में अगला सीएम कौन, जानिए राजनीतिक दिग्गजों के जवाब ?
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों से हटाया आदर्श आचार संहिता
छत्तीसगढ़ भाजपा के जीते हुए सदस्यों को पार्टी का ज्ञान, पहले दिन से प्रदेश के विकास के लिए करें काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details