रायपुर: छत्तीसगढ़ में 17 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर बीच-बीच में 17 जून को लेकर ट्वीट कर रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल (Congress two and a half year CM formula) का भी ढाई साल का टर्म पूरा हो रहा है. अगले ढाई साल के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम लगातार चर्चा में है. अब अजय चंद्राकर ने इस पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ( (Ajay Chandrakar tweeted ) की कविता पोस्ट की है.
अजय चंद्राकर ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर (National Poet Ramdhari Singh Dinkar ) की कालजयी रचना 'रश्मिरथी' से पंक्तियां ट्वीट की हैं. जो इस तरह है- देवराज! हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से, क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से? हार-जीत क्या चीज?वीरता की पहचान समर है, सच्चाई पर कभी हार कर भी न हारता नर है...चंद्राकर ने लिखा छ.ग.(कांग्रेस) की राजनीति 17 जून (दिन) पर विशेष पेश है.
अजय चंद्राकर का ट्वीट-
इससे पहले भी किया था ट्वीट-
अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया कि आज जून लग गया...? 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होंगे.. देखना है? मान. श्री टीएस सिंहदेव को राज सिंहासन मिलेगा (हाई कमान की विश्वसनीयता का सवाल है..) या सदा के लिए शिकार खेलने दक्षिण अफ्रीका जायेंगे.'बाबा का बुलबुला... तो फूटेगा ही'.
ढाई-ढाई साल के सीएम पर बोले रविंद्र चौबे, 'भूपेश बघेल के पास हाईकमान का समर्थन'
एक जून का ट्वीट-
अजय चंद्राकर ने एक और बार ट्वीट कर लिखा था कि 'छत्तीसगढ़ की स्थिति 17 जून के बाद पंजाब जैसी होगी. पंजाब में भी महाराजा और छत्तीसगढ़ में भी महाराजा'. अजय चंद्राकर पहले भी इस लेकर ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था 17 जून को ढाई साल पूरे होने वाले हैं, देखना है सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा क्या ?